Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बोकारो, 5 जून (हि.स.)। बालीडीह थाना क्षेत्र के हिरटांड़ जाने वाले रास्ते में स्थित एक पुलिया के नीचे से पुलिस ने
एक युवक का शव बरामद किया है।
स्थानीय लोगों ने मामले की
सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस इसे प्रथम दृष्टया पुलिस इसे नहाने के दौरान डूबने का मामला मान रही है। घटनास्थल के पास मृतक के कपड़े बरामद हुए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए पानी में उतरा था और गहराई या अन्य कारणों से डूब गया।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस आसपास के गांवों में जाकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
बलीडीह थाना एएसआई समीर कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार