Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

संभल, 05 जून (हि.स.)। संभल की अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने गुरुवार को बताया कि लोगों का बीमा करा कर उनकी हत्या करके क्लेम की राशि हड़पने वाले गिरोह को के 52 आरोपित लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन आरोपितों ने न्यायालय में सरेंडर किया है। इस गैंग ने देश के 12 राज्यों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है और लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि हड़प कर ली है। इस मामले में अभी तफ्तीश जारी है जल्द ही गिरोह में शामिल और आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने आगे बताया कि फर्जी बीमा करके इंश्योरेंस की रकम हड़पने वाले गिरोह पर सम्भल जिले के अलावा आस पास के जनपद अमरोहा , बदायूं , मुरादाबाद में लगभग 17 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही चार हत्या करने का भी आरोप इस गिरोह पर है। आरोपितों ने अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट दिखाकर इंश्योरेंस कंपनी से पैसा हड़प लिया। इन सभी चारों मामलों में एफआर भी लग गई थी। इन सभी केसों को वापस रिओपन कराया गया है। इस गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद के 29 मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी पाए है और काफी मृत्यु प्रमाण पत्र सही पाए गए लेकिन उनकी तिथि में हेरा फेरी की गई है। इस मामले में अभी तो इन्वेस्टिगेशन चल रहा है काफी काम बाकी है हमने इंश्योरेंस कंपनी से डेटा मांगा है उसकी जांच कर रहे हैं जो भी मामले सस्पेक्टेड होंगे। उस पर इंश्योरेंस कंपनी से डेटा साझा करके आगे की कार्यवाही करेंगे। इसकी जांच में आशा वर्कर, हेल्थ सेक्टर और इंश्योरेंस कंपनी के कई लोगों की संलिप्तता नजर आ रही है।
एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि इस मामले में ईडी ने हमसे कुछ सूचना मांगी थी वो हमने उनसे साझा की है और एफआईआर की कॉपी भी मांगी थी वो हमने उपलब्ध करा दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल