नीलगाय से टकराकर बाइक सवार की मौत, पुत्र घायल
प्रतीकात्मक फोटो


मीरजापुर, 5 जून (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रामरती सोनकर उर्फ बबई (45) पुत्र बालकिशुन सोनकर, अपने 18 वर्षीय पुत्र कमलेश सोनकर को इलाज के लिए बाइक से भदोही ले जा रहे थे। गुरुवार शाम मीरजापुर-अराई मार्ग पर सागरपुर गांव के पास सड़क पार कर रही नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को ट्रामा सेंटर मीरजापुर पहुंचाया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने रामरती को वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन और चील्ह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बेटे कमलेश का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा