Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 04 जून (हि.स.)। श्रीनगर के सेहयार अली कदल के 30 वर्षीय युवक की नई दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई परिवार ने आरोप लगाया कि उस पर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि युवक का शव आज सुबह श्रीनगर लाया गया क्योंकि कथित तौर पर उसकी दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के अनुसार यह घटना एक दिन पहले हुई जब उन्हें आम लोगों से एक सार्वजनिक पार्क में लड़के के सिर पर चोट लगने के बारे में फोन आया। वे तुरंत वहां पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जिसके बाद उसके परिवार को सूचित किया गया।
उन्होंने कहा कि जांच की कार्यवाही चल रही है और पोस्टमार्टम भी किया गया है।
युवक की पहचान श्रीनगर के सेहयार अली कदल के जुबैर अहमद भट के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि परिवार का कहना है कि लड़के को पहले माइग्रेन की समस्या थी लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक था। हम परिवार की सहायता कर रहे हैं और उनसे कहा है कि अगर उन्हें किसी तरह का संदेह है तो वे पुलिस को कॉल कर सकते हैं या कभी भी पुलिस स्टेशन आ सकते हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे के बाद से उनका जुबैर से संपर्क टूट गया और बाद में उन्हें उसकी मौत की सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि वह काम से जुड़े मामलों के लिए नियमित रूप से दिल्ली जाता था। उन्होंने दावा किया कि उनके पास चौट के स्क्रीनशॉट हैं जिसमें दिखाया गया है कि उसे दिल्ली के उस इलाके में पीटा गया था जहां वह रह रहा था। परिवार के सदस्यों ने कहा कि हम अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता