Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 28 जून (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने शनिवार को डिजिटल अरेस्ट कर रुपये ठगने वाले 02 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी अधिकारी बनकर ठगी कर रहे थे।
थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर जलेसर रोड निवासी अनुज पुत्र मुन्नू सिंह ने थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 80,000 रुपये की ठगी कर ली है। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी साइबर अपराध राजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ इस घटना के प्रकाश में आये अभियुक्तों देवकरन सिंह पुत्र समय सिंह निवासी बड़ा थोक ग्राम थून, थाना नगर, जनपद डीग, राजस्थान व गफ्फार खान पुत्र अजमत खान निवासी ग्राम थून, थाना नगर, जनपद डीग, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 04 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त सिम बरामद हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों एक साथ मिल कर ठगी करते हैं। इसके लिए अन्य राज्यों से फर्जी सिम मंगाते हैं एवं बैंक खाते किराये पर लेते हैं। उन फर्जी सिमों से विभिन्न विभागों जैसे पुलिस, इन्कम टैक्स, जीएसटी आदि के अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें डरा धमका कर व धोखाधडी से उनसे रुपये किराये पर लिये गये खातों में ट्रांस्फर करवा लेते हैं। गिरफ़्तार अभियुक्तों ने पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित से ठगी करना स्वीकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़