संभल : अतिक्रमण में आ रही 22 दुकानों और भवनों को स्वामियों ने खुद शुरू किया तोड़ना
मुरादाबाद, 28 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत संभल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। बीते दिनों प्रशासन ने थाना हयातनगर क्षेत्र में हयातनगर बहजोई मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बने
अतिक्रमण में आ रही अपनी दुकान पर खुद ही हथोड़ा चलते भाजपा जिला मंत्री जयप्रकाश गुप्ता।


मुरादाबाद, 28 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत संभल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। बीते दिनों प्रशासन ने थाना हयातनगर क्षेत्र में हयातनगर बहजोई मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बने अवैध 22 दुकानों और भवनों को नोटिस जारी कर तोड़फोड़ के निर्देश दे दिए थे। प्रशासन के आदेश के बाद यहां तमाम लोगों ने आज अपनी दुकानों और भवनों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा के जिला मंत्री ने भी मजदूरों को लगाकर 70 साल पुरानी अपनी दुकान पर भी हथौड़ा चलाकर उसे ध्वस्त किया है।

उप्र की योगी सरकार में अतिक्रमण की जद में आने वाले किसी भी शख्स को प्रशासन ने नहीं छोड़ा है, चाहे खुद सत्ताधारी दल से जुड़े पार्टी के लोग ही क्यों न हो। आलम यह है कि प्रशासन की सख्ती और पारदर्शिता को देखते हुए खुद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़कर अपनी दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी की सड़क की सीमा में बने निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

बीते दिनों संभल प्रशासन ने बहजोई मार्ग पर लाडम सराय से हयात नगर चामुंडा मंदिर के पास तक सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनी 22 दुकानों और भवनों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस देकर खुद तोड़ने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि अगर वह स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी। प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में सरकारी ज़मीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वो कोई भी हो। वहीं प्रशासन की सख्ती के बाद अब लोग खुद ही अतिक्रमण को हटा रहे हैं।

वहीं भाजपा के जिला मंत्री जयप्रकाश गुप्ता की भी 5 दुकानें अतिक्रमण की चपेट में आ गई थी, जिसे लेकर उन्हें भी नोटिस दिया गया था। शनिवार को जयप्रकाश गुप्ता ने मजदूरों को लगाकर हथौड़े से खुद ही अपनी दुकानों को तोड़ना शुरू किया। जिला मंत्री ने बताया कि सरकारी आदेश के चलते उन्होंने अपनी 70 साल पुरानी पैतृक दुकानों को मजदूर लगाकर हथौड़े से तोड़ा है।‌ उनकी दुकानों को 6 फिट तोड़ने के आदेश थे, जिसका उन्होंने पालन किया है।

बीते माह में उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी संभल जिले के चंदौसी स्थित अपने आवास के बाहर उनके पिता की दुकान को खुद हथौड़े से तोड़कर एक संदेश दिया था। वहीं भाजपा के जिला मंत्री ने भी अतिक्रमण की चपेट में आई अपनी दुकानों को खुद तोड़कर संदेश दिया है कि भले ही वह सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं लेकिन नियमों से बंधे हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने अपनी दुकानों को तोड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल