Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धमतरी, 27 जून (हि.स.)।कुरुद के चंडी मंदिर समेत जिलेभर के सभी सात मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने लाखों के जेवरात व नकदी जब्त कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है। सभी आरोपित महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र के है। इसमें से एक आरोपित धमतरी के मकेश्वर वार्ड में रहता है। आरोपितों में पति-पत्नी भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार पिछले एक माह में धमतरी शहर एवं कुरूद में स्थित चंडी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर सहित कुल सात मंदिरों में चरणबद्ध अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। चोरों ने पुलिस के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी थी, ऐसे में पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए कुरूद, सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर चोरों को पकड़ने में जुट गई। टीम के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज खंगाला। मुखबिर की सूचना और सक्रिय क्षेत्रीय खोजबीन के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर आरोपितों तक पहुंच बनाई। साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण कर संदिग्धों की पहचान कर ली। जबकि थाना कुरूद एवं सिटी कोतवाली पुलिस ने मैदानी स्तर पर सघन कार्यवाही कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में जाहिर उर्फ समीर खान 35 वर्ष, अफरोज खान 28 वर्ष निवासी कबीर नगर बसना, जो वर्तमान में मकेश्वर वार्ड धमतरी में रह रहे थे। अन्य आरोपितों में मोहम्मद मुनाफ खत्री 48 वर्ष और ताहिरा बानो 48 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक छह कबीर नगर बसना जिला महासमुंद शामिल है, जो पति-पत्नी है।
पुलिस को पूछताछ के दौरान सभी आरोपितों ने बताया और स्वीकार किया कि धमतरी शहर के रत्नेश्वरी मंदिर से 10,500 रुपये नगद 18 मई को चोरी किया था। इसी तरह 29 मई को श्रीराम मंदिर धमतरी से चार हजार रुपये नकद व चांदी के चरण पादुका, छह जून को नागेश्वर मंदिर धमतरी से नकद 30 हजार रुपये की चोरी किया। वहीं 13 जून को छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद से तीन हजार रुपये नकद, 21 जून को शिव मंदिर धमतरी से दो हजार रुपये नकद और काली मंदिर धमतरी से एक हजार रुपये नकद चोरी किया। वहीं 22 जून को चंडी मंदिर कुरूद से सोने का मुकुट, लाकेट, चरण पादुका और पांच हजार रुपये नकद चोरी किया था।
पुलिस ने सभी आरोपितों के पास से चोरी किए जेवरात व नकदी जब्त कर कार्रवाई की है। चोरों के पास से पुलिस ने आठ लाख रुपये की सामग्री जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने चोरी की राशि से टीवी व फ्रीज खरीद लिया था, जिसे जब्त किया गया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने सोने का मुकुट, लाकेट, चांदी की चरण पादुका, हीरो डेस्टिनी स्कूटी व नकदी 20 हजार रुपये व 320 रुपये के सिक्के जब्त किया है। कुल आठ लाख रुपये की सामग्री जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि चोरी के इस घटना के मुख्य आरोपित जहीर खान का पूर्व में भी कई अपराधिक रिकार्ड है। सभी आरोपितों के खिलाफ नवीन कानून की धारा जोड़ी गई। इसलिए इसे केवल चोरी न मानते हुए पुलिस ने इसे एक पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश अपराध मानते हुए संगठित अपराध की धारा के तहत कार्रवाई की ताकि केस को कानूनी रूप से मजबूत बनाया जा सके और सभी आरोपितों को समान रूप से कठोर सजा दिलाई जा सके।
आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक राजेश जगत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, सउनि हेमंत ध्रुव, जामवंत देशमुख, नरेन्द्र साहू, प्रआर.रवि जगने, हरीशंकर सिन्हा, संजय पति, साइबर सेल तकनीकी प्रभारी सउनि.प्रदीप सिंह, आरक्षक कमल जोशी, आनंद कटकवार आदि का सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा