Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


रामगढ़, 27 जून (हि.स.)। पेंटिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके वैभव शर्मा अब इस कलाकारी को आगे बढ़ना चाहते हैं। गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करने के बाद वे चाहते हैं कि रामगढ़ जिले से और भी पेंटर इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएं।
इसी उद्देश्य से उन्होंने रामगढ़ शहर में पेंटिंग केंद्र खोला है। शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि सह छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने इस पेंटिंग सेंटर का उद्घाटन किया।
सरदार अनमोल सिंह ने कहा कि गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कर वैभव ने इस जिले का ही नहीं, बल्कि झारखंड का भी नाम रोशन किया है। उनके अनुभवों का लाभ नए कलाकारों को मिलेगा तो वे और भी आगे बढ़कर कलाकारी दिखा पाएंगे। कलाकारी का क्षेत्र ऐसा है कि इंसान पूरी जिंदगी सीखाता रहता है। नई पीढ़ी को एक सफल व्यक्ति के अनुभव से सीखना भी चाहिए। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा, संतोष कुमार, मो रियाज, अरुण शर्मा, मो कलाम सहित काफी लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश