Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- मजीठिया की गिरफ्तारी पर बोले, अभी कई और हैं कतार में
चंडीगढ़, 26 जून (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और तेज करने का ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कितनी भी बड़ी पहुंच हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने परोक्ष रूप से कहा कि आने वाले दिनों में कुछ और बड़े तस्कर जेल जाएंगे और अवैध संपत्तियां ध्वस्त की जाएंगी।
अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को पंजाब में अकाली कार्यकर्ताओं ने दिन भर हंगामा किया गया।इस बीच चंडीगढ़ में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि कई महीनों से युद्ध स्तर पर नशा विरोधी अभियान चल रहा है। पंचायतें फतवे जारी कर रही हैं कि नशे के साथ पकड़े जाने वालों का साथ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुरी संगत में पड़े लोगों का री-हैब सेंटर में इलाज कराया जाएगा। मान ने कहा कि जो लोग दूसरों के घर उजाडक़र अपने महल बना रहे थे, उन पर बुलडोजर चलाया गया है।
सीएम ने कहा कि हम पहले ही कह रहे थे कि सबूत आने दो, बड़ों की बारी भी आएगी। कोई आपने दिल में गलतफहमी ना रखें। सीएम भगवंत मान ने कहा कि समय थोड़ा लग गया, क्योंकि प्लानिंग को टाइम लगता है। अगर सप्लाई लाइन तो तोड़ देंगे, लेकिन जो आदी है उनका क्या करेंगे। उनके लिए रिहैब बनाए गए। सीएम ने कहा कि पुलिस वालों के कारण हमारे छापे फेल हुए हैं। वह फोन कर तस्करों को पहले बता देते थे। इसलिए उनकी ट्रांसफर की गईं। लोगों से सहयोग मांगा गया। इसलिए ये जो मुहिम है, अब पूरा जोर पकड़ चुकी है।
सीएम ने कहा कि अब बहुत ज्यादा फर्क पड़ गया है, अब फोन आते हैं। अब जब पुलिस गई तो पता चलता है कि वे अपने घर छोड़ भाग चुके हैं। हम कहते रहे हैं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो कितना भी स्ट्रांग है, बड़ा अधिकारी को वो जानता है। सीएम ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना है। कोई अपने दिल में गलतफहमी न रखें कि किसी की बहुत चलती है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें कोई डर नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा