Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 26 जून (हि.स.)। झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के मैकी रोड स्थित कार्यालय में गुरुवार को संघ के सदस्यों के लिए रांची नगर निगम के सहयोग से ट्रेड लाइसेंस नवीकरण और नए आवेदन के लिए कैंप लगाया गया।
इस मौके पर टैक्स कलेक्टर उदय कुमार और विनय कुमार उपस्थिति थे। संघ के सचिव हैप्पी किंगर ने बताया कि कैंप में संघ के 25 से ज्यादा सदस्यों ने लाइसेंस नवीकरण और आवेदन की प्रक्रिया को साझा किया। कई सदस्यों ने नई लाइसेंस के लिए आवेदन भी दिया।
मौके पर किंगर ने बताया कि सदस्यों के आग्रह पर संघ कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस नवीकरण की व्यवस्था रखी गई थी।
कैंप में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया, उपाध्यक्ष महेश बजाज, अमर चंद बेगानी, कोषाध्यक्ष सौरव कटारुका, पूर्व सचिव प्रमोद सारस्वत सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak