तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत
भागलपुर, 26 जून (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव में गुरुवार को एक तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक कैलाश कुमार पिता डब्लू यादव मिरहट्टी गांव के रहनेवाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक बच्चे के पिता डब्लू यादव ने बताया
रोते बिलखते परिजन


भागलपुर, 26 जून (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव में गुरुवार को एक तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।

मृतक कैलाश कुमार पिता डब्लू यादव मिरहट्टी गांव के रहनेवाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक बच्चे के पिता डब्लू यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे के लगभग हमारे पुत्र कैलाश कुमार उम्र 16 वर्ष भैंस निकालने चुटिया तालाब गया था। तभी गहरे पानी में चले जाने पर वह डूब गय। गांव के ही एक बच्चे द्वारा सूचना देने पर बच्चे को पानी से निकाला गया। लेकिन तब-तक बच्चे की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।

मौके पर मौजूद मिरहट्टी मुखिया अशोक यादव ने घटना दुःखद बताते हुए परिजन को सरकारी सहायता दिलाने की बात कही। इस घटना से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर