Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अशोक नगर, 26 जून (हि.स.)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया घायल हो गए है। वे गुरुवार को ग्वालियर से बेंगलुरु तक चलने वाली ट्रेन की सौगात लेकर अशोकनगर स्टेशन पहुंचे। यहां स्टेशन पर बने ब्रिकेट्स को हटाकर वे जनता के बीच अभिवादन करने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी उंगली में मधुमक्खी ने डंक मार दिया, जिससे सिंधिया चोटिल हो गए।
मधुमक्खी के डंक मारने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंच पर वापस लौटकर अपनी अंगुली को दबा रहे थे। उन्हें ऐसा करता देख वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने तत्काल उनके काफिले में शामिल डॉक्टर को इस मामले से सूचित किया। सूचना मिलने पर उनके काफिले में चल रही है एंबुलेंस की टीम के डॉक्टर पहुंचे। पहले मेडिकल विशेषज्ञ सिंधिया का इलाज करने के लिए पहुंचे लेकिन बाद में जब उनके हाथ में मधुमक्खी द्वारा डंक मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई तो बाद में सर्जरी से संबंधित डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए और करीब 15 मिनट तक केंद्रीय मंत्री सिंधिया के उंगली का उपचार किया।
सिंधिया ने गाया.. सुहाना सफर और ये मौसम हंसी... गाना
इससे पहले दोपहर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से ग्वालियर-बेंगलुरु के बीच शुरू हुई इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद भरत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली शामिल हुए। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सिंधिया ने इसी ट्रेन में आम लोगों के साथ गुना तक सफर किया। सिंधिया ने यात्रियों से बात की। उनके साथ अंताक्षरी खेली। सिंधिया ने इस दौरान सुहाना सफर... और ये मौसम हंसी... गाना भी गाया।
सिंधिया ने इस ट्रेन से ग्वालियर से शिवपुरी-गुना तक सफर किया। इस दौरान वह आम यात्रियों के साथ बैठे और संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया जानी। सिंधिया ने कहा कि जो मजा यहां है, वो एसी में कहां है। एसी वालों को जुकाम मिलेगा। यात्रियों ने इस नई ट्रेन सेवा की शुरुआत का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बेंगलुरु की यात्रा में 8-10 घंटे की समय बचत होगी। मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी, गुना और अशोकनगर स्टेशन पर रुककर जनता से संवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर