Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 26 जून (हि.स.)। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का एक आतंकवादी गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया, जबकि उसके तीन साथी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के एक जंगली इलाके में घिरे हुए हैं।
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि चार आतंकवादियों के समूह पर एक साल से नज़र रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त तलाशी दल ने उनका सामना किया। इसके बाद अतिरिक्त बल भेजा गया और खराब मौसम के बावजूद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया था।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है, जबकि मुठभेड़ में फंसे हुए तीन अन्य आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं। सेना के पैरा कमांडो के नेतृत्व में संयुक्त तलाशी दल ने उन्हें करूर नाले के पास छिपे हुए पाया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है।----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह