Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 26 जून (हि.स.)। डिफेंस अकाउंट्स पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, जम्मू ने ओम पैलेस में बड़े उत्साह, उल्लास और जोश के साथ अपना 5वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक आर.के. डोगरा ने की। मुख्य भाषण में आर.के. डोगरा ने एसोसिएशन की स्थापना के उद्देश्य और इसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 26 जून 2016 को बनी इस संस्था ने पिछले नौ वर्षों में पेंशनर्स की भलाई के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
उपाध्यक्ष दर्शन ग्रोवर द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किए जाने के बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी रूपरेखा अध्यक्ष अश्वनी त्रिसाल, संयुक्त सचिव वाई.पी. शर्मा और संयुक्त आयोजन सचिव डी.वी. शर्मा ने तैयार की थी। उन्होंने अपने वक्तव्य में परिवार पेंशन में देरी जैसे महत्वपूर्ण कल्याणकारी मुद्दों पर भी बात की।
समारोह के अंत में महासचिव रश्म पाल डिगरा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने इस पावन आयोजन के सफल संचालन में आयोजन सचिव के.जी. गुप्ता की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रमुख आयोजकों में राज सिंह (वित्त सचिव), एस.के. शर्मा (कार्यालय सचिव) और एच.आर. बहादुर (कार्यकारिणी सदस्य) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा