आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से प्रदर्शन
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, साजिश के एंगल से भी जांच जारी
कोतवाली के सामने आंबेडकर पार्क में क्षतिग्रस्त मिली बाबा साहब की प्रतिमा के पास जुटे आक्रोशित अनुयायी, प्रदर्शन करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते लोग।


बरेली, 26 जून (हि.स.)। शहर के बीचोबीच स्थित आंबेडकर पार्क में बुधवार रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पार्क कोतवाली थाना परिसर के ठीक सामने स्थित है। गुरुवार सुबह जैसे ही लोगों की नजर टूटी प्रतिमा पर पड़ी, क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया।

अनुयायियों का आरोप है कि यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित साजिश है। इसके जरिए जातीय भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई है। उनका आरोप है कि इतनी संवेदनशील जगह पर मौजूद प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, जबकि यह स्थान संवेदनशील इलाकों में गिना जाता है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार