Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 26 जून (हि.स.)। कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री स्टेट अवॉर्डी ने आज उधमपुर में पद्मश्री शिवदत्त निर्मोही जी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें जम्मू-कश्मीर के यशस्वी उपराज्यपाल माननीय श्री मनोज सिन्हा जी पर प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ ससम्मान भेंट किया। इस अवसर पर पद्मश्री शिवदत्त निर्मोही जी ने अभिनंदन ग्रंथ को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि महंत रोहित शास्त्री स्टेट अवॉर्डी प्रदेश में संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने महंत जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा विद्वान समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
भेंट के दौरान महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि निर्मोही जी दशकों से भारतीय संस्कृति, इतिहास और लोक परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन में जुटे हुए हैं और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही संस्कृत एवं संस्कृति का नवोन्मेष संभव है। इस अवसर पर स्टेट अवॉर्डी अनिल पावा, संजय शास्त्री, अशोक जी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा