हरसिस जम्मू-कश्मीर तेल टैंकर चालक संघ के प्रवक्ता नियुक्त
जम्मू, 25 जून (हि.स.)। ऑल जम्मू-कश्मीर ऑयल एंड एलपीजी टैंक ट्रक ड्राइवर्स एंड क्लीनर्स यूनियन के अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह रैना ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरासिस सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, को पुनः संघ का आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया है। हरासिस सि
हरसिस जम्मू-कश्मीर तेल टैंकर चालक संघ के प्रवक्ता नियुक्त


जम्मू, 25 जून (हि.स.)। ऑल जम्मू-कश्मीर ऑयल एंड एलपीजी टैंक ट्रक ड्राइवर्स एंड क्लीनर्स यूनियन के अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह रैना ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरासिस सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, को पुनः संघ का आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया है। हरासिस सिंह का पिछला कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ था, जिसके बाद उन्हें फिर से इस पद पर बहाल किया गया है। हरासिस एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वे लगातार मजदूरों, किसानों, ड्राइवरों और असंगठित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।

प्रवक्ता के रूप में हरासिस सिंह अब संघ अध्यक्ष की ओर से मीडिया और जनसमूह से संवाद करेंगे। वे प्रेस बयान जारी करेंगे, मीडिया आयोजनों में भाग लेंगे, सरकारी अधिकारियों, पत्रकारों और अन्य यूनियनों से संवाद बनाए रखेंगे। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया संचालन और जनजागरूकता अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

संघ के सदस्यों ने हरासिस सिंह को दोबारा इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की। यह नियुक्ति अगले आदेश या उनके त्यागपत्र तक प्रभावी रहेगी। यह उल्लेखनीय है कि संघ के चुनाव शीघ्र संभावित हैं और कभी भी कराए जा सकते हैं। हरासिस सिंह की पुनर्नियुक्ति से यह संकेत मिलता है कि यूनियन उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और जनहित में सक्रियता को मूल्यवान मानती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा