Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 24 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में शक्तिपीठ हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने जीएसटी सुधार, आदिवासी छात्रों के भत्ते में बढ़ोतरी समेत 8 अहम परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शक्ति पीठ हाईवे परियोजना को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना 2 ज्योतिर्लिंगों और पंढरपुर, अंबाजोगाई समेत कुल 18 तीर्थ स्थलों को इस हाईवे से जोड़ेगी। इस परियोजना का क्रियान्वयन बोर्ड के जरिए किया जाएगा और भूमि अधिग्रहण और योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान को मंजूरी दी गई है।
इसके साथ ही महाराष्ट्र कैबिनेट ने जीएसटी कानून में बदलाव करने का भी फैसला लिया है। साथ ही महाराष्ट्र माल और सेवा कर अधिनियम 2017 में संशोधन, आगामी सत्र में विधेयक पेश किए जाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में आदिवासी छात्रावासों में छात्रों के भत्ते में दोगुनी वृद्धि करने, निर्वाह भत्ता, भोजन भत्ता और शैक्षणिक सामग्री भत्ते में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया गया है। कोयना बांध पैठा विद्युत परियोजना के लिए संशोधित प्रशासकीय स्वीकृति को भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव