Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 24 जून (हि.स.)। श्रावण मास के दिनाें में जिले में लगने वाले मेले की तैयारी काे लेकर मंगलवार काे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में बैठक की। डीएम ने कहा कि लोधेश्वर धाम महादेवा में लगने वाले श्रावण मास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं काे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हाेने पाए। जिन्हें जाे कार्य मिले उसे बड़े ईमानदारी से निर्वाहन करें।
बैठक में प्रमुख रुप पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर विवेक शील यादव समेत जिले के अधिकारियों सहित पूर्व विधायक शरद अवस्थी, मेला कमेटी के सदस्यगण व सम्भ्रांत जन माैजूद थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैरिकेडिंग की बल्लियों के बीच में लोहे की मजबूत जाली का प्रयोग अवश्य किया जाए। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग पूर्व की भांति चयनित स्थलों पर की जाए। पार्किंग स्थल की बैरिकेडिंग व प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहे।
उन्होंने उप जिलाधिकारी रामनगर को 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बोहनिया तालाब और अभरन तालाब पर व उसके आसपास प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई जाए। रात्रि में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे। इसके साथ ही जनरेटर की भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभरन तालाब के चारों ओर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला क्षेत्र में जिन नालियों पर ढके पत्थर टूट गए हैं, उन नालियों को पत्थर से ढकने की कार्रवाई की जाए। जो नल खराब हैं, उनको दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले परिसर में जो भी दुकान लगाई जाए, उन समस्त दुकानों पर दुकानदार का नाम व पता पहचान पत्र सहित रेट बोर्ड लगवाने की कार्रवाई की जाए। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी