Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 24 जून (हि.स.)। सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी की बैठक मंगलवार को मेन रोड मधुबन मार्केट में हुई।
बैठक में मुहर्रम का जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी की अध्यक्षता में हुई। दोनों प्रमुख खलीफा क्रमशः धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मो महजूद के साथ दोनों अखाड़े के अधीन आने वाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा और पदाधिकारी, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य बैठक में शामिल हुए।
बैठक मे सर्वसम्मति से इस वर्ष के मुहर्रम का जुलूस प्रेम और भाईचारे के साथ निकलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का चांद नजर आ जाने के बाद मुहर्रम से सम्बंधित तमाम कार्यक्रम पूर्व की तरह प्रत्येक अखाड़े और इमामबाड़े में आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कहा गया कि इस वर्ष के मुहर्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक अखाड़ाधारियों के लिए गाईडलाईन भी जारी कर दिया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के जुलूस की सफलता के लिए दोनों प्रमुख खलीफा अपने अपने नेतृत्व में अपने क्षेत्रीय खलीफा और पदाधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रीय स्तर पर बैठक कर लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak