Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 24 जून(हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने श्रीनगर के जादीबल इलाके में इमामबाड़ा के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर सड़क पर चित्रित इजरायली झंडे जैसी भित्तिचित्र को हटा दिया है।
पुलिस को भित्तिचित्र के बारे में सूचना मिली और जल्द ही एक टीम मौके पर पहुंची और सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसे हटा दिया।
बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में तीन स्थानीय किशोर लड़कियों की संलिप्तता सामने आई है। उनकी उम्र और कृत्य की संवेदनशीलता को देखते हुए उनके माता-पिता को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में नाबालिगों की काउंसलिंग की गई l
उन्हें इस तरह की हरकतों के निहितार्थ और सांप्रदायिक सद्भाव और जिम्मेदार नागरिक व्यवहार को बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया। कानूनी कार्रवाई किशोर न्याय ढांचे के अनुसार सख्ती से की जाएगी l
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता