Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 24 जून (हि.स.)। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से मंगलवार को अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत जोन तीन के अंतर्गत जरौली में 0.3500 हेक्टेयर तालाब की जमीन को जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। सरकारी कागजों पर तालाब की जमीन की कीमत 35 करोड़ रुपये की है। केडीए की माने तो अवैध कब्जों, मानक विहीन निर्माणों और अवैध निर्माणों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि शहर में कई ऐसे अवैध निर्माण कार्य हो रहे हैं जिनके जरिये राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। इसी के तहत अभियान चलाया जा रहा है और प्राधिकरण द्वारा चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को जोन तीन के जरौली स्थित 352 0.4300 हेक्टेयर तालाब की भूमि पर लगभग 0.3500 हेक्टेयर तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। जिसकी कीमत लगभग 35 करोड़ है। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन जोन-तीन से एवं भूमि बैंक अनुभाग-तीन से तहसीलदार व अमीन तथा थाना-बर्रा का पुलिस बल भी उपस्थित रहा।
इसके अलावा उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोई भी शासकीय भूमि पर कब्जा या अतिक्रमण न करें। ऐसे अनाधिकृत निर्माण जिनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस आदि जारी किया गया है, उन पर बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्माण कार्य न करें। केडीए द्वारा नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत करा कर ही निर्माण करना सुनिश्चित करें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में सतत अभियान चलाकर जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप