आचार संहिता उल्लंघन मामले में उद्योग मंत्री संजय यादव की कोर्ट में हुई पेशी
दुमका, 24 जून (हि.स.)।आदर्श आचार संहिता मामले में उद्योग मंत्री मंत्री संजय यादव की एमपी -एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। पेशी एमपी-एमएलए विशेष अदालत सह एसडीजेएम मोहित कुमार चौधरी के अदालत में हुई। पेशी विधानसभा चुनाव 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन माम
कोर्ट से पेशी कर निकलते मंत्री संजय यादव


दुमका, 24 जून (हि.स.)।आदर्श आचार संहिता मामले में उद्योग मंत्री मंत्री संजय यादव की एमपी -एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। पेशी एमपी-एमएलए विशेष अदालत सह एसडीजेएम मोहित कुमार चौधरी के अदालत में हुई। पेशी विधानसभा चुनाव 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई। मंगलवार को केस में आंशिक बहस हुई। अब अगली तिथि 27 जून को निर्धारित है।

यह मामला गोड्डा जिला के पथरगामा थाना में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान अचार संहिता उलंघन का दर्ज हुआ था। जिसमें थाना (कांड संख्या 652/23 )के तहत मामला दर्ज हुआ था। तत्कालीन बीडीओ पायल राज के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज हुआ था। वर्तमान राजद प्रत्याशी संजय यादव के खिलाफ पार्टी कार्यालय में झंडा-पोस्टर लगाने को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत लोकसंपति अधिनियम के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार