Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 24 जून (हि. स.)। छत्रपति शाहूजी जी महाराज विश्वविद्यालय में बेसिक साइंसेज स्कूल के गणित विभाग की तरफ से गोविंद हरि सिंघानिया शिक्षा केंद्र के सहयोग से शिक्षकों और छात्रों के लिए वैदिक गणित में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दीं।
डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को उनके गणितीय कौशल को बढ़ाने के लिए प्राचीन भारतीय गणित के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इस सर्टिफिकेट कोर्स की फीस रुपये 11,400 निर्धारित की गई है। किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) के छात्र या शिक्षक इस कोर्स में भाग ले सकते हैं। विशेष रूप से यह कोर्स स्कूल व कॉलेज स्तर के शिक्षक, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र, तथा गणित में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए लाभकारी होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे) में गणितीय भाग को जल्दी हल करने में मदद मिलेगी। छात्रों की मानसिक गणना की क्षमता में वृद्धि होगी। कोर्स के सफल समापन पर विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद