Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


देवरिया, 24 जून (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुए मार्ग दुर्घटना में रोडवेज एआरएम के बेटे की मौत हो गई है। उसका साथी घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर रही है।
आजमगढ़ जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले कपिल देव प्रसाद देवरिया रोडवेज में एआरएम है। उनका बेटा इन्द्रेश कुमार पाटिल (33) ओपो कंपनी में टीएसएम के पद पर कार्य करते थे। आज इंद्रेश सिद्धार्थ नगर जिला के जोगिया थाना क्षेत्र पारानागा निवासी अमन श्रीवास्तव (30) के साथ बाइक से कंपनी के काम से बरहज गए थे।
वापस लौटते समय सोनूघाट बरहज मार्ग पर गड़ेर गांव के पास सामने से एक ट्रक आया, जो गड्ढे से होते हुए निकला। इस ट्रक के पहिये से छिटककर एक पत्थर उनकी बाइक के नीचे आ गया। बाइक बेकाबू होकर पलट गयी, जिसमें पीछे बैठे इंद्रेश और बाइक चला रहे अमर घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने इंद्रेश को मृत मृत्यु घोषित कर दिया।
बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता अपने अन्य कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे। सूचना पर एडीएम प्रशासन और सीओ सिटी भी इमरजेंसी पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए शांत कराया। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम भेज दिया।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक