Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 24 जून (हि.स.)। बजरंग दल कार्यकर्ताओं व सत्यम गुप्ता की शिकायतों के बाद मंगलवार को कंचौसी गांव में पशु चिकित्सक अनिरुद्ध यादव अपनी टीम के साथ बीमार मोरों के सैंपल लेने पहुंचे। टीम ने बीमार मोरों के कई प्रकार के सैंपल लिए और बरेली लैब में जांच रिपाेर्ट के लिए भेजने की बात कही।
डॉक्टरों अनिरुद्ध ने बताया कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद बीमारी और माैत के कारण का पता चलने की बात कही। उधर, वन विभाग के अधिकारियों के रवैए से लगातार ग्रामीण गुस्से में है क्योंकि रोज उनके द्वारा छह से सात बीमार मोर सौंपे जाते हैं। वन विभाग का दावा रहता है कि वे उन मोरे को चमरौआ गांव में बने क्वारनटीन सेंटर में ले जाते हैं।
आज जब ग्रामीण डॉक्टरों की टीम के साथ वहां पहुंचे तो मौके पर सिर्फ दाे मोर ही मिलें। जबकि ग्रामीणों ने वन विभाग को अभी तक करीब 30 से ज्यादा बीमार माेर दिए थे। उन मोरों की क्या स्थिति है या कहां है, उसकी कोई जानकारी वन विभाग कर्मियाें काे नहीं है। ग्रामीणाें की माने ताे मामले की गंभीरता न समझते हुए वन विभाग ने मृत मोरों के गलत आंकड़े विभाग को देकर सिर्फ लीपापोती करने का प्रयास हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार