पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के महिला बार रूम में आग
चंडीगढ़, 23 जून (हि.स.)। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट परिसर में स्थित महिला बार रूम में सोमवार सुबह तड़के अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इस आग से काफी नुकसान हुआ है। हाई कोर्ट के महिला बार रूम म
पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के महिला बार रूम में आग


चंडीगढ़, 23 जून (हि.स.)। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट परिसर में स्थित महिला बार रूम में सोमवार सुबह तड़के अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इस आग से काफी नुकसान हुआ है।

हाई कोर्ट के महिला बार रूम में अचानक आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौक पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि यह आग बिजली के शॉट सर्किट के कारण लगी है। आग लगने से यहां का कमरा नंबर चार भी पूरी तरह से जल गया। मुख्य बार रूम के भी कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है। बार एसोसिएशन ने करीब 35 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला के अनुसार आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा यहां बड़ा नुकसान हो सकता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा