सड़क दुर्घटना में दो बाइक पर सवार की मौत
कार्बी आंगलोंग (असम), 23 जून (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजान इलाके में हुई भयावह सड़क हादसे में बाइक चालक और सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को जिले के बोकाजान के हाथीगढ़ तीनाली इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 29
सड़क दुर्घटना में दो बाइक पर सवार की मौत


कार्बी आंगलोंग (असम), 23 जून (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजान इलाके में हुई भयावह सड़क हादसे में बाइक चालक और सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को जिले के बोकाजान के हाथीगढ़ तीनाली इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर डंपर (एआर- 22-3477) और बाइक (एएस-09एल-0543) के बीच में आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान बोकाजान के फुलवारी बगान निवासी राजीव पानिका और हरी कूर्मी के रूप में की गई है। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी