पूर्णिया साइबर थाने की पहल पर जमिरउद्दीन को ८ लाख की साइबर ठगी से मिली बड़ी राहत
पूर्णिया, 23 जून (हि.स.)। जिले के साइबर ठगी पीड़ित मोहम्मद जमिरउद्दीन को आज पूर्णिया साइबर थाना ने ठगी का 8 लाख रुपये वापस दिलाकर ऑनलाइन जालसाज़ों पर बेहतरीन कार्यवाही का उदाहरण पेश किया। पूर्णिया साइबर थाने के निरीक्षक रविकांत कुमार के नेतृत्व मे
साइबर ठगी के आठ लाख रुपये प्रदान करते हुए


पूर्णिया, 23 जून (हि.स.)।

जिले के साइबर ठगी पीड़ित मोहम्मद जमिरउद्दीन को आज पूर्णिया साइबर थाना ने ठगी का 8 लाख रुपये वापस दिलाकर ऑनलाइन जालसाज़ों पर बेहतरीन कार्यवाही का उदाहरण पेश किया।

पूर्णिया साइबर थाने के निरीक्षक रविकांत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद ठगी में संलिप्त बैंक खाते और ट्रांज़ैक्शन ट्रेल की समग्र जांच शुरू कर दी। दस दिनों तक चली गहन जांच के बाद टीम ने ठगों के डिजिटल पते का पता लगाकर संबंधित बैंक से धनराशि रिवर्स ट्रांजेक्शन के जरिए जमिरउद्दीन के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया।

पीड़ित जमिरउद्दीन ने बताया कि उन्हें एक नकली निवेश पोर्टल के हवाले से तेज रिटर्न का वादा कर फंसाया गया था। “फोन पर भरोसा दिलाकर उन्होंने मेरा भरोसा तोड़ दिया और 8 लाख रुपए लूट लिए। लेकिन पूर्णिया साइबर थाना की सजगता और तेजी से की गई कार्रवाई ने मुझे न्याय दिलवाया,”।

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया, “ऑनलाइन अपराध से निपटने के लिए हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आज की सफलता इस बात का प्रमाण है कि हम साइबर ठगों को किसी भी सूरत में बख्शने को तैयार नहीं। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि किसी भी ऑनलाइन लेनदेन से पहले पुलिस में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह