प्रयागराज: दहेज हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
प्रयागराज, 23 जून (हि.स.)। सराय ममरेज थाने की पुलिस टीम ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को सोमवार को सिरसा चौराहे से गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बत
दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र


प्रयागराज, 23 जून (हि.स.)। सराय ममरेज थाने की पुलिस टीम ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को सोमवार को सिरसा चौराहे से गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सराय ममरेज के मर्रो गांव निवासी मो.इमरान पुत्र शौकत अली, शौकत अली पुत्र स्वर्गीय जान मोहम्मद एवं अलीमुन निशा पत्नी शौकत अली है।

सभी के खिलाफ सराय ममरेज थाने में धारा 85/80(2) भारतीय न्याय संहिता व 3/4 डी.पी.एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से सभी फरार थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त तीनों आरोपितो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल