पानी में डूबा छात्रावास और कक्षा, जेएलकेएम नेता ने किया निरीक्षण
रांची, 23 जून (हि.स.)। झारखंड लोक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने सोमवार को विद्यालय परिसर और छात्रावास का निरीक्षण किया। रांची के ईस्ट जेल रोड स्थित राजकीय पिछड़ी जाति +2 आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में बारिश के कारण
निरीक्षण करते देवेंद्र महतो


रांची, 23 जून (हि.स.)। झारखंड लोक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने सोमवार को विद्यालय परिसर और छात्रावास का निरीक्षण किया। रांची के ईस्ट जेल रोड स्थित राजकीय पिछड़ी जाति +2 आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की समस्या के बाद देवेंद्र ने यह निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय के कक्षा कक्ष और छात्रावास में लगातार दो दिनों से पानी भरा हुआ है, जिससे न केवल छात्राओं की पढ़ाई ठप है बल्कि उनके रहने और स्वास्थ्य को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। हॉस्टल में करीब 380 छात्राएं निवास करती हैं, जो इन विषम परिस्थितियों में असुविधा का सामना कर रही हैं।

देवेंद्रनाथ महतो ने विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब तक कोई समाधान की पहल नहीं की गई है, जो चिंताजनक है। उन्होंने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराने, परिसर की सफाई एवं छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

जेएलकेएम नेता ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे इस मुद्दे को लेकर जनआंदोलन करेंगे और छात्राओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर को जलजमाव से मुक्त कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar