25 जून को मुरादाबाद आ सकते हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
महापौर विनोद अग्रवाल ने फोन पर लोकसभा अध्यक्ष से की बात, कार्यक्रम में आने का मिला आश्वासन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला


मुरादाबाद, 23 जून (हि.स.)। नगर निगम की करीब 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास 25 जून को प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आमंत्रित किया गया है। महापौर विनोद अग्रवाल ने फोन पर लोकसभा स्पीकर से कार्यक्रम काे लेकर बात की और आश्वासन मिल गया है, जिसके बाद नगर निगम ने इस आयोजन की तैयारी तेज कर दी है।

महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष शहर को संविधान-साहित्य पार्क, 5-डी मोशन थिएटर, होलोग्राफिक प्रोजेक्टर शो, मिशन जटायू आदि परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बुद्धि विहार में बनने वाले प्रदेश के पहले खेल पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। हालांकि, अभी लोकसभा स्पीकर का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल