करंट लगने से युवक की हुई मौत
जालौन, 23 जून (हि.स.)। जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरी में गत रात्रि रविवार को एक युवक की बिजली का करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना कैलिया क्षेत्र के गांव कमतरी में बीती देर रा
थाना कैलिया की घटना


जालौन, 23 जून (हि.स.)। जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरी में गत रात्रि रविवार को एक युवक की बिजली का करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थाना कैलिया क्षेत्र के गांव कमतरी में बीती देर रात अभिषेक उर्फ बांके बिहारी यादव दूध डेयरी से दूध देकर घर लौट रहा था। घर का फाटक पकड़ा तो दोनों हाथ चिपक गये। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना किसी को नहीं दी गई। 25 को अभिषेक की दादी का त्रयोदशी कार्यक्रम भी है, लेकिन अचानक इस घटना से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा