Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ, 22 जून (हि.स.)। भारत-पाक सीमा से सटे नंगा गांव में पंच पीर बाबा के पावन मेले के अवसर पर एक विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में 13वीं वाहिनी के कमांडेंट शिव गोपाल शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने फीता काटकर दंगल का विधिवत शुभारंभ किया।
इस आयोजन में लगभग 2500 से अधिक ग्रामीण और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। दंगल में स्थानीय क्षेत्र के पहलवानों के अलावा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से आए दिग्गज पहलवानों ने भी जोर-आजमाइश की। दंगल में छोटे-बड़े कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिन्हें दर्शकों ने तालियों और जयघोष के साथ सराहा।
मुख्य अतिथि शिव गोपाल शुक्ला ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना का संचार करते हैं। उन्होंने युवाओं से शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने की अपील करते हुए सशस्त्र बलों में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मेले जैसा माहौल रहा जहां न केवल खेल प्रेमियों ने भाग लिया बल्कि महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि इस दंगल का उद्देश्य पारंपरिक भारतीय खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर मोड़ना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय ग्राम पंचायत, युवाओं और सुरक्षाबलों का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह