मंच ने गायों को खिलाई रोटी-सब्जी, गाजर-गुड़
रांची, 22 जून (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा की ओर से रविवार को हरमू स्थित रांची गौशाला न्यास में गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के सदस्यों और उनके परिवारजनों ने निर्बल और असहाय गौ माताओं को ताज़ा हरी सब्ज़ी, गाजर, खीरा,
कार्यक्रम में जुटे सदस्यगण


रांची, 22 जून (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा की ओर से रविवार को हरमू स्थित रांची गौशाला न्यास में गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के सदस्यों और उनके परिवारजनों ने निर्बल और असहाय गौ माताओं को ताज़ा हरी सब्ज़ी, गाजर, खीरा, रोटी और गुड़ खिलाकर गो सेवा की। सबों ने सेवा भावना के साथ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि मंच हर माह अपने सदस्यों और उनके परिवार वालों के लिए गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी क्रम में यह सेवा कार्य संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के गौ सेवा प्रभारी शुभम सिंघानिया और सौरभ अग्रवाल की अहम भूमिका रही। मौके पर शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकुंज पोद्दार, पूर्वाध्यक्ष मनीष लोधा, युवा बिमल अग्रवाल, युवा विशाल महलका समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar