Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 22 जून (हि.स.)। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने रविवार को प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र से पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के गलगल गोटिया गांव निवासी महमूद खां पुत्र रमजान खां है। इसके खिलाफ लूट, वाहन चोरी एवं डकैती समेत कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने में ट्रक लूट का मुकदमा 2024 में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही श्रावस्ती, प्रतापगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ के निरीक्षक जय प्रकाश राय की देखरेख में प्रयागराज एसटीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर रविवार को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल