Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लेक टाहो (कैलिफोर्निया), 22 जून (हि.स.)। कैलिफोर्निया की प्रसिद्ध लेक टाहो में रविवार को एक दर्दनाक नौका दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै।
कोस्ट गार्ड अधिकारियों के अनुसार डीएल ब्लिस स्टेट पार्क के पास यह हादसा उस समय हुआ जब 27 फुट लंबी नाव को अचानक आई तेज लहरों ने पलट दिया। यह क्षेत्र पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, लेकिन रविवार दोपहर तेज हवाओं और ऊंची लहरों ने स्थिति खतरनाक बना दी। एल-डोराडो काउंटी शेरिफ कार्यालय (ईडीएसओ) ने बताया कि मौके पर पहुंचे बचाव दल ने छह शव बरामद किए, जबकि दो लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ईडीएसओ की ओर से जारी बयान में कहा गया, “उनकी खोज और बचाव टीम, साथ ही डाइव टीम, अगले दिन सुबह फिर तलाश अभियान में लौटेगी।” फिलहाल मृतकों की पहचान की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि परिजनों को सूचित किया जाना बाकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय