Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 22 जून (हि.स.)। जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंदिर चौक के पास रविवार को तेज रफ्तार हाइवा ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान ई-रिक्शा चालक संजीव कुमार भगत और आम व्यवसायी मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है। दोनों कुर्सेला की ओर आम लोड कर जा रहे थे, तभी मंदिर चौक के समीप पीछे से आ रहे हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर