Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 22 जून(हि.स.)।
फारबिसगंज-नरपतगंज मुख्य मार्ग में चकरदाहा में एनएच 27 फोरलेन सड़क पर रविवार को मवेशी लदा पिकअप गाड़ी पलट गया। जिससे पिकअप पर सवार एक मवेशी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीन मवेशी के पैर टूटने से घायल हो गए।
पिकअप पर करीबन बीस मवेशी सवार था और उन्हें पिकअप पर दो खांचा बनाकर अमानवीय तरीके से लोड किया गया था।गाड़ी पर अधिकांश भैंस के बच्चे पररू सवार था।जिन्हें सिमराहा के हलहलिया स्थित मांस फैक्ट्री ले जाया जा रहा था।हादसे के बाद दूसरी गाड़ी से मवेशी को लोड कर सिमराहा के हलहलिया मांस फैक्ट्री वध करने के लिए भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद नरपतगंज थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची थी और वह देखकर बिना किसी कार्रवाई के वहां से निकल गई।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गाड़ी पर भैंस के अधिकांश बच्चे लोड थे और गाड़ी में तख्ता लगाकर दो खांच बनाकर अमानवीय तरीके से रखा गया था,जो स्पष्ट रूप से पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन था।
उल्लेखनीय हो कि मांस फैक्ट्री में मवेशी के बच्चों और दुधारू पशु के काटने पर रोक है।केवल बीमार और लाचार बूढ़े पशुओं के वध करने का लाइसेंस में जिक्र है।बावजूद इसके बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से मांस फैक्ट्री में दुधारू पशु से लेकर बच्चों तक का वध किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर