Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग सत्र आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के साथ अधिकरण के अन्य सदस्य भी शामिल रहे। यह आयोजन इस वर्ष के योग दिवस के वैश्विक विषय- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के अनुरूप किया गया, जिसमें आंतरिक कल्याण को बढ़ावा देने और समाज में सामूहिक सद्भाव को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर बल दिया गया।
अपने संबोधन में न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए योग के समग्र लाभों पर बात की। उन्होंने कहा कि, योग केवल व्यायाम का रूप नहीं है, बल्कि जीवन जीने का ऐसा माध्यम है जो अनुशासन, सद्भाव और मन की शांति प्रदान करता है। ये मूल्य व्यक्तिगत कल्याण और पर्यावरण चेतना दोनों के लिए आवश्यक हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ योग्य प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में आयोजित योग और ध्यान सत्र से हुआ, जिसमें आसन (मुद्राएँ), प्राणायाम (श्वास तकनीक), ध्यान इत्यादि का अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की, जिसने आज की तेज़-रफ़्तार दुनिया में स्वास्थ्य, संतुलन और सचेत जीवन जीने के महत्व की याद दिलाई।
------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी