मथुरा में मजदूर की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
लखनऊ, 21 जून (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार की शाम सीवर लाइन में सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत एवं ब
आजमगढ़ में याेगी


लखनऊ, 21 जून (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार की शाम सीवर लाइन में सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में टैंक की सफाई के दौरान हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला