Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कामरूप (असम), 21 जून (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रंगिया की 24वी बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के नेतृत्व में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बटालियन मुख्यालय रंगिया एवं सीमा चौकियों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमांडेंट गुप्ता, अन्य अधिकारीगण एवं वाहिनी के बल कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान गुप्ता ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग स्वस्थ्य जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। योग को हम छोटे से छोटे स्थानों पर कर सकते है, इससे न केवल हमारे शरीर को लाभ होता है अपितु हमारे मन को भी शांति का अनुभव होता है । योग से मोटापा एवं शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारियों को भी ख़त्म किया जा सकता है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ्य बनाता है इससे हमें भरपूर ऊर्जा का अनुभव होता है ।
साथ ही, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संदीक्षा परिवार, 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया की अध्यक्षा संजना गुप्ता के साथ संपूर्ण संदीक्षा परिवार के सदस्य भी इस योग शिविर का हिस्सा बने। इस दौरान संजना गुप्ता ने सभी संदीक्षा परिवार के सदस्यों को योग से होने वाले लाभों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी को योग के लिए जागरूक किया।
इसी श्रृंखला में भारत-भूटान सीमा पर स्थापित बटालियन की समस्त सीमा चौकियों के कार्मिकों द्वारा भी स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों व सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया व योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर