बीसीआइ की बैठक में व्यापार बढ़ाने और योग पर चर्चा
रांची, 21 जून (हि.स.)। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) टाइटेनियम ने शनिवार को योगाभ्‍यास कर सालोंभर योग करने का संकल्प लिया। इसके बाद बैठक कर व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया। योग करने के बाद आयोजित बैठक की अध्यक्षता बी
बैठक पर विचार व्यक्त  करते बीसीआइ के सदस्यरगण


रांची, 21 जून (हि.स.)। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) टाइटेनियम ने शनिवार को योगाभ्‍यास कर सालोंभर योग करने का संकल्प लिया। इसके बाद बैठक कर व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया। योग करने के बाद आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीसीआइ टाइटेनियम के अध्यक्ष हिमानी गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि हमें टीमवर्क के साथ काम करने की जरुरत है। एक परिवार के रूप में जुड़कर व्यापार को बढ़ाने में सभी एक दूसरे का सहयोग करें।

मौके पर बीसीआइ के मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि बीसीआई टाइटेनियम में अच्छे लोगों को जोड़ना होगा। अधिक से अधिक लोग जुडेंगे तो निश्चित तौर पर व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने अपने फर्म और प्रतिष्ठान का जमकर प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। कहा कि ऑफलाइन बिजनेस का बेहतर वाताावरण बन चुका है। हमें इसका लाभ उठाना चाहिए।

इस अवसर पर बीसीआइ प्लेटिनम के निदेशक धीरज ग्रोवर ने व्यापार और कारोबार को आगे कैसे बढ़ाना है, इसपर फोकस करते हुए अपने विचार को रखा। सदस्य कैसे एक दूसरे का सहयोग करेंगे, इसकी भी रूपरेखा उन्‍होंने बनाई।

निदेशक अजय कुमार ने बीसीआई के व्यापारिक संगठन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही संगठन कैसे कार्य करता है, इसके बारे में जानकारी काे साझा किया।

इधर, बैठक के खुले सत्र में सभी व्यापारिक प्रतिभागि‍यों ने अपने संगठन की मजबूती, व्यापारिक समस्याओं और चुनौतियों पर सुझाव दिया।

बैठक में निदेशक शिव कुमार सिंह, बीसीआइ टाइटेनियम की उपाध्यक्ष डॉ शिप्रा साह, सचिव अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष सोनी सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar