Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 20 जून (हि.स.)। महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर गुरुवार को पौधरोपण करने गई वन विभाग की टीम पर भीड़ द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमले में वन दरोगा और वन रक्षक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को भीड़ से बचाया। पुलिस ने दरोगा और वन रक्षक को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। थाना कटघर पुलिस ने मामले में 6 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया है।
वन विभाग के दरोगा कपिल कुमार ने कटघर थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि रेलवे की ओर से पौधरोपण के लिए कटघर के ताजपुर में जमीन उपलब्ध कराई गई थी। वन विभाग की टीम मजदूरों को साथ लेकर गुरुवार दोपहर जमीन पर गड्ढे करने और पौधे लगाने गई थी। इसी दौरान वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने 1975 से अपना कब्जा बताते हुए इस जमीन पर पौध लगाने का विरोध किया। इसकी जानकारी मिलने पर वन दरोगा कपिल कुमार वन रक्षक गौरव कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पौधरोपण के आदेश की कॉपी दिखाई।
आरोप है कि इस पर लोग भड़क गए और उन्होंने टीम को घेर लिया। इसके बाद हमला कर दिया। साथ ही सरकारी दस्तावेज भी छीन कर फाड़ दिए। इस घटना में कपिल कुमार और गौरव कुमार घायल हो गए। उन्होंने धमकी दी कि अगर दोबारा यहां आए तो अंजाम बुरा होगा। घटना की जानकारी मिलने पर कटघर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और टीम को किसी तरह हमलावरों से बचाया। पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले गई और मेडिकल कराया।
डिस्ट्रिक फारेस्ट आफीसर सूरज कुमार ने बताया कि रेलवे से जमीन पर पौधरोपण के लिए एग्रीमेंट हुआ है। वन विभाग की टीम मजदूरों को लेकर ताजपुर में रेलवे की जमीन पर पौधरोपण के लिए गड्ढा करा रही थी। इसी दौरान वहां कुछ लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने जमीन को अपनी बताते हुए विरोध शुरू कर दिया और वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मामले में तहरीर के आधार हरिद्वारी, सुभाष, लवी सागर, महावीर, नाजिम चौधरी, सद्दीक समेत 20 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, अभद्रता करना, सरकारी दस्तावेज फाड़ना और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल