पीएचई मंत्री से नए ट्यूबवेल की खुदाई और संचालन में तेजी लाने का आग्रह
पीएचई मंत्री से नए ट्यूबवेल की खुदाई और संचालन में तेजी लाने का आग्रह


जम्मू, 2 जून (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य सुचेतगढ़, तरनजीत सिंह टोनी ने जम्मू शहर में खासकर राजीव नगर क्षेत्र में बढ़ते जल संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की। सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के अधिकारियों के साथ, टोनी ने जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने के लिए राजीव नगर का व्यापक दौरा किया। इस दौरान मौजूद लोगों में गगन पंच, राजू सरपंच, हरविंदर कौर, रामजी, कैप्टन घर सिंह, जितेंद्र चिब, हैप्पी रंधावा और बंटी चौधरी शामिल थे।

इस दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेता को बताया कि किरयानी तालाब ट्यूबवेल जो क्षेत्र के लिए एक प्रमुख स्रोत है में अभी तक पानी उठाने वाली मोटर नहीं लगी है, जिससे हजारों निवासियों को गर्मी के मौसम में अनियमित जल आपूर्ति के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थिति को खतरनाक और पूरी तरह से टालने योग्य बताते हुए टोनी ने पीएचई मंत्री से विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत नए ट्यूबवेलों की खुदाई और संचालन में तेजी लाने की जोरदार अपील की। ​​उन्होंने कहा हम अभी बहुत ही भीषण गर्मी की शुरुआत में हैं और जम्मू के लोग पहले से ही परेशान हैं। सरकार को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।

टोनी ने विभाग से पानी उठाने वाली मोटरों की स्थापना में तेजी लाने और मौजूदा बुनियादी ढांचे का समय पर रखरखाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि आगे की परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल तक पहुंच एक बुनियादी मानव अधिकार है और किसी भी परिस्थिति में इससे समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने विभागों के बीच समन्वय की तत्काल आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला और चेतावनी दी कि लगातार देरी से संकट और गहरा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा