Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 47 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, 82 मरीज ठीक भी हुए हैं, एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों काे देखते हुए
राजधानी के अस्पतालों में सावधानी बढ़ा दी गई है और विशेष तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
साेमवार काे कोरोना के मामलों को लेकर आरएमएल अस्पताल के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ पवन कुमार ने पत्रकाराें काे बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। आइसोलेशन वार्ड में 9 बेड मौजूद हैं। इसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। अस्पताल में अभी तक कोरोना के सिर्फ 4 मरीज का इलाज हुआ है। वो अब ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल अस्पताल में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।
डॉ. पवन ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कोरोना के इलाज के लिए सभी दवाइयां मौजूद हैं। ऑक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था है। ऑक्सीजन प्लांट भी अस्पताल में मौजूद है। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। हल्का, बुखार, सर्दी खांसी जुकाम होने पर लोगों को घबराना नहीं चाहिए। डॉक्टर की सलाह से ही टेस्ट कराएं। कोरोना का यह जो स्ट्रेन है, ज्यादा घातक नहीं है।
वहीं, सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यहां आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ अस्पताल में कोरोना के लिए आईसीयू की पहचान की गई
है। इसके अतिरिक्त टेस्ट किट, ऑक्सीजन, दवाओं आदि से संबंधित सभी बुनियादी ढांचे तैयार किए गए
हैं। आईईसी सामग्री साझा की गई। लोगों को अस्पतालों में मास्क, हाथ धोने के बारे में सलाह दी जा रही है। इसके साथ अस्पताल के
माइक्रोबायोलॉजी विभाग मामले बढ़ने पर सरकारी पोर्टल पर जानकारी साझा करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी