भ्रष्टाचार की शिकायत पर खेल निदेशक के खिलाफ वाद दर्ज
युवती का अपहरण करने में चार पड़ोसी लोगों पर मुकदमा दर्ज


मुरादाबाद, 02 जून (हि.स.)। प्रदेशीय प्रतियोगिताओं में गंभीर आर्थिक अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की शिकायत पर खेल निदेशक के विरुद्ध वाद दर्ज किया गया है।

बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव मुरादाबाद निवासी सुनील क्षेत्री के अनुसार लोकायुक्त उप्र ने वाद दर्ज कर खेल निदेशक के साथ ही यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। खेल निदेशक को 20 जून को अपना पक्ष रखने के लिए उप लोकायुक्त कार्यालय में तलब किया है। यह शिकायत मुकीम कुरैशी की ओर से दर्ज कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल