Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- प्रयागराज डीएफओ के निर्देश पर मेजा वन प्रभाग की छापेमारी, माफियाओं में मचा हड़कंप मीरजापुर, 19 जून (हि.स.)। कछुआ सेंक्चुअरी एरिया जिगना में अवैध बालू खनन के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रयागराज जिले के डीएफओ एवं कछुआ सेंक्चुअरी के नामित नोडल अधिकारी अरविंद कुमार यादव के निर्देश पर गुरुवार शाम मेजा वन प्रभाग की टीम ने 16 खनन माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
मेजा वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि चिन्हित माफिया कछुआ सैंक्चुअरी क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन व परिवहन कर रहे थे, जिससे जलीय जीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई संवेदनशील वन्यजीव क्षेत्र की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक थी। सेंक्चुअरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि पूरी तरह प्रतिबंधित है।
थाना प्रभारी जिगना अभय सिंह ने बताया कि सभी 16 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और रात 10 बजे तक एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं प्रशासन और वन विभाग द्वारा सख्ती से अवैध खनन पर नकेल कसने के संकेत साफ हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा