एनडीआरएफ ने जिला महिला हॉस्पिटल में दिए आपदा प्रबंधन के टिप्स
बलिया, 19 जून (हि.स.)। एनडीआरफ की टीम ने जिला महिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। एक विशेष ट्रेनिंग टीम ने खुद और दूसरों के बचाव के तरीकों पर व्याख्यान भी दिया। गुरुवार को एनडीआरफ के
एनडीआरएफ की टीम प्रशिक्षण देती हुई


बलिया, 19 जून (हि.स.)। एनडीआरफ की टीम ने जिला महिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। एक विशेष ट्रेनिंग टीम ने खुद और दूसरों के बचाव के तरीकों पर व्याख्यान भी दिया।

गुरुवार को एनडीआरफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला महिला चिकित्सालय में टीम कमांडर इंस्पेक्टर रामयज्ञ शुक्ला व अन्य विशेषज्ञों के द्वारा आपदा के समय किए जाने वाले बचाव के तरीके के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इस प्रोग्राम में एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी की घटना होने पर बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना चोटों को एस्टेबलाईज करना एवं पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीम के रेस्क्यूवर ने अस्पताल के स्टाफ को आपदा से बचाव के उपायों को कराके भी सीखाया। इस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर निरीक्षक रामयज्ञ शुक्ला के साथ अन्य सदस्य ओमप्रकाश, शशि शेखर राय, अमित कुमार राय मौजूद रहे। जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका वडॉक्टर सुमिता सिन्हा व अन्य डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, गार्ड एवं क्लिनिक स्टाफ मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी