Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बस्ती मण्डल, 18 जून (हि.स.)।जनपद सिद्धार्थ नगर के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द निवासी युवक-युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में मोहाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सड्डा पुल के पास मिला। इनकी पहचान मंजेश जायसवाल (30 वर्षीय) व अमृता शर्मा (18 वर्षीय) के रूप में हुई है। अमृता ने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, जबकि उसके पिता विदेश में नौकरी करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंजेश श्यामदेउरवा चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था। मंगलवार की शाम करीब छह बजे दोनों एक स्कूटी से घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार को पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
मंजेश की मां का निधन चार महीने पहले हो गया था। उसकी तीन बहनें और दो भाई हैं, जिनमें एक भाई विदेश में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि दोनों के घर आमने-सामने स्थित हैं। सीओ अरुणकांत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी साझा की, जिससे परिजनों को सूचना मिली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी